ग्रेटर नोएडा। दलीप ट्राफी फाइनल के बाद खिलाड़ियों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली जिसमें चेतेश्वर पुजारा अपनी तैयारी से संतुष्ट हैं जबकि युवराज सिंह अपने तेज गेंदबाजों के गुलाबी गेंद को स्विंग कराने में विफल रहने से हैरान हैं। साथ ही भारतीय टेस्ट टीम से नजरअंदाज किए गए गौतम गंभीर की नजरें अब रणजी ट्रॉफी पर टिकी हैं।
दलीप ट्रॉफी के दो मैचों में 166 और नाबाद 256 रन की पारी खेलने वाले पुजारा ने कहा कि यह न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए अच्छी तैयारी है और मैं इसे लेकर उत्सुक हूं। मुझे हमेशा लगता है कि जब भी मैं टिक जाउं तो मुझे बड़ी पारी खेलनी है और टीम की मदद करनी है। पुजारा ने कहा कि उन्होंने गुलाबी गेंद से खेलने का लुत्फ उठाया लेकिन गुगली को देखने में अब भी समस्या आ रही है।
युवराज सिंह निराश हैं और वे साथ ही हैरान हैं कि उनके गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। गुलाबी गेंद के बारे में पूछने पर युवराज ने हैरानी भरा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इस पर (गुलाबी गेंद पर) प्रतिक्रिया देना कुछ मुश्किल है क्योंकि जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो गेंद काफी स्विंग नहीं कर रही थी जबकि जब वह गेंदबाजी कर रहे थे तो यह स्विंग कर रही थी। यह अब भी रहस्य है।