गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तीन सत्रो में टीम को कप जिता चुके हैं। गौतम गंभीर दो बार कप्तान के तौर पर तो एक बार कोच के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का खिताब जिता गए।
कुछ दिनों पहले मीडिया के हवाले से खबरे आई थी कि गौतम गंभीर टीम इंडिया की कोचिंग में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। वहीं बोर्ड का रुख भी ठंडा है। लेकिन खिताबी जीत के बाद बोर्ड और गौतम के बीच बात फिर बन सकती है। हालांकि शाहरुख खान तो चाहते हैं कि वह 10 सालों तक कोलकाता की कोचिंग करे। अब देखना होगा कि गौतम गंभीर क्या चुनते हैं।