Universe Boss ने रचा इतिहास, T20 फॉर्मेट में यह मुकाम हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने क्रिस गेल

Webdunia
मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (10:53 IST)
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का नाम एक बार फिर से इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। दरअसल, गेल ने टी20 फॉर्मेट में अपने 14,000 रन पूरे कर लिए हैं और यह अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बने।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड

क्रिस गेल ने यह बड़ा कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टी20 मैच में स्थापित किया। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला सेंट लूसिया के मैदान पर खेला गया था, जहां कंगारू टीम ने मेजबान के सामने 142 रनों का लक्ष्य रखा था।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिस गेल ने सिर्फ 38 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बना डाले। अपनी इस आतिशी पारी में उन्होंने चार चौके और सात छक्के भी जमाए। अपनी पारी में 29वां रन बनाने के साथ ही गेल ओवरऑल टी20 फॉर्मेट में 14 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

गेल की इस पारी के साथ ही वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला और टी20 सीरीज दोनों अपने नाम कर ली। टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीतकर अपने नाम की और पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बनाई। गेल को उनकी इस शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड भी मिला।

41 वर्षीय दिग्गज ने अभी तक कुल 431 टी20 मैच खेले हैं और 146.18 के स्ट्राइक रेट और 37.63 की औसत के साथ 14,038 रन बनाए हैं। 423 पारियों में उनके बल्ले से कुल 22 शतक और 87 अर्धशतक निकल चुके हैं। टी20 क्रिकेट में गेल सर्वाधिक 1083 छक्के लगा चुके हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी का नाम टी20 मैच रन स्ट्राइक रेट शतक
क्रिस गेल 431 14,038 146.06 22
किरोन पोलार्ड 545 10836 152.68 1
शोएब मलिक 425 10741 126.66 0
डेविड वार्नर 304 10017 140.80 8
विराट कोहली 310 9922 134 5

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख