बेंगलुरु। युवराज सिंह और साइना नेहवाल जैसे खिलाड़ियों से सीख लेते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल निवेशक बन गए हैं और उन्होंने रियल एस्टेट सहित विभिन्न व्यवसायों में निवेश किया है। गेल ने कहा कि उन्होंने रेस्टोरेंट और रियल एस्टेट में निवेश किया है और वह और अधिक निवेश करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ निवेश किए हैं। मैंने जमैका में ट्रिपल सेंचुरी 333 स्पोर्ट्स बार और रेस्टोरेंट खोला है। मैंने रियल एस्टेट में भी निवेश किया है। आईपीएल से पहले अपना घर बनवाया लेकिन दुनिया भर की यात्रा करने के लिए मैं इसे अधिक समय नहीं दे पाया।’
वैकल्पिक फेशन ब्रांड ‘एटीट्यूड.काम’ का वैश्विक ब्रांड दूत बनने के बाद गेल ने कहा, ‘मैंने कुछ कंपनियों के शेयर भी खरीदे हैं।’(भाषा)