KKR को IPL 2020 से पहले लगा बड़ा झटका, Chris Green पर लगा प्रतिबंध

Webdunia
बुधवार, 8 जनवरी 2020 (20:27 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खरीदा था लेकिन उन्हें बिग बैश लीग में संदिग्ध एक्शन के कारण 3 महीने गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। 
 
ग्रीन की IPL 2020 में भागीदारी अब लीग की संचालन परिषद की मंजूरी पर निर्भर होगी क्योंकि उनका प्रतिबंध 29 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भी बरकरार रहेगा। 
 
KKR ने इस 26 साल के अनकैप्ड ऑफ स्पिनर को पिछले महीने हुई नीलामी में 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में खरीदा था। उनके संदिग्ध एक्शन की रिपोर्ट पिछले हफ्ते मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ सिडनी थंडर्स के मैच के दौरान की गई थी। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के परिचालन प्रमुख पीटर रोच के बयान के अनुसार, ‘हम क्रिस और सिडनी थंडर्स की प्रशंसा करना चाहेंगे कि उन्होंने इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग दिया। क्रिस ने अपने गेंदबाजी एक्शन का परीक्षण कराया और हम आगामी महीनों में निलंबन समय के खत्म होने के बाद फिर परीक्षण कराएंगे।’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख