कानपुर। कप्तान आर्यन शर्मा के नेतृत्व में मेजबान उत्तरप्रदेश की टीम सोमवार को यहां कूचबिहार अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता एलीट ग्रुप 'ए' का आगाज छत्तीसगढ़ के खिलाफ सीधी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
मेजबान टीम टूर्नामेंट के 4 दिवसीय मैच में घरेलू मैदान और दर्शकों का लाभ उठाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहेगी, हालांकि शाश्वत मिश्रा की अगुवाई में ग्रीनपार्क मैदान पर कड़े अभ्यास में जुटी छत्तीसगढ़ की टीम मेजबान पर नकेल कसने में कोई कोताही नहीं बरतेगी।
उत्तरप्रदेश की टीम ने पिछले सत्र में बेहतरीन क्रिकेट का मुजाहिरा कर 31 अंकों के साथ ग्रुप में अव्वल स्थान हासिल किया था जबकि छत्तीसगढ़ की टीम अपने ग्रुप में 3रे नंबर पर रही थी। उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीमों ने रविवार को खिली धूप के बीच बारी-बारी से जमकर नेट अभ्यास किया। मैच सोमवार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।