नहीं देखा होगा ऐसा क्रिकेट फैन, शादी की रस्म छोड़ आधी रात को देखा क्रिकेट मैच
गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (13:33 IST)
शादी की रस्में चल रही थीं और दूल्हा और दुल्हन की नजरें टीवी पर थीं। बुधवार को पाकिस्तानी मूल का यह कपल क्रिकेट मैच के चलते कुछ समय के लिए शादी की रस्मों को भूल गया। हालांकि पाकिस्तान यह मैच हार गया।
अमेरिका में रहने वाले हसन तस्लीम ने स्वयं यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। यह फोटो इतनी वायरल हुई कि आईसीसी ने स्वयं अपने ट्विटर हैंडल से इसे ट्वीट कर दिया। हसन ने आधी रात को जागकर यह मैच देखा।
हसन ने लिखा कि जब हम दुल्हन के साथ डेट्रोइट (नॉर्थ अमेरिका) स्थित अपने घर लौटे तो आधी रात का वक्त हो चुका था। उस समय पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच चल रहा था। मैं नहीं चाहता था कि इस मैच को मिस करूं। यह मेरी शादी की पहली रात थी।
तस्लीम द्वारा पोस्ट किए गए फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि दुल्हे के साथ दुल्हन की नजरें भी टीवी पर ही गड़ी हुई थीं। हालांकि पाकिस्तान यह मैच 7 विकेट से हार गया।