श्रीलंका के कुसाल परेरा इंग्लैंड वनडे से बाहर, डॉसन स्वदेश लौटेंगे

Webdunia
मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (16:21 IST)
कोलंबो। श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाज कुसाल परेरा इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे 3 एकदिवसीय मैचों में नहीं खेलेंगे जबकि मेहमान टीम के आलराउंडर लियाम डॉसन इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 
 
 
श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को दूसरे वनडे में 30 रन बनाने वाले परेरा की मांसपेशियों में खिंचाव है और उनकी जगह सदीरा समरविक्रमा को 5 मैचों की श्रृंखला के बाकी बचे मैचों के लिए टीम में लिया गया है। 
 
डॉसन भी इस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अनुसार शीर्ष क्रम का यह बल्लेबाज और लेग स्पिनर दौरे के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएगा। 
 
डॉसन मंगलवार को स्वदेश लौटेंगे। उनकी जगह जो डेनली को वनडे टीम में रखा गया है। डेनली इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख