ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में

Webdunia
सोमवार, 14 नवंबर 2016 (19:45 IST)
होबार्ट। विकेटकीपर क्विंटन डी काक (104) के शानदार शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के 121 रन  पर दो विकेट आउट कर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
        
वर्षा के कारण मैच के दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंका गया। तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 171 रन  से आगे खेलना शुरु किया। बावुमा 38 और डिकाक ने अपनी पारी को 28 रन से आगे बढ़ाया। डी कॉक ने शानदार  प्रदर्शन करते हुए 104 रन बनाए और तेंबा बावुमा (74) के साथ छठे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी कर दक्षिण  अफ्रीका को 326 रनों के स्कोर तक पहुंचाया तथा मेहमान टीम ने 241 रनों की बढ़त हासिल कर ली। 
        
डी काक ने 143 गेंद की शतकीय पारी में 17 चौके लगाए तो वहीं बावुमा ने 204 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके  जड़े। ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 89 रन देकर छह विकेट और मिशेल स्टार्क ने 79 रन  देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जो मैनी को एक विकेट मिला। 
         
पहली पारी में 85 रन पर ढेर होने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में दो  विकेट पर 121 रन बनाए लिए हैं और वह अभी दक्षिण अफ्रीका के 326 रन के स्कोर से 120 रन पीछे हैं जबकि  उसके आठ विकेट शेष हैं। उस्मान ख्वाजा 56 और कप्तान स्टीवन स्मिथ 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 
        
सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स खाता खोले बिना ही तेज गेंदबाज काएल एबॉट की गेंद पर विकेटकीपर डी कॉक को कैच दे  बैठे। पहली पारी में एक रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर ने दूसरी पारी में 78 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 45 रन  बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एबॉट 14 ओवर में 55 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं। (भाषा) 
अगला लेख