सम्मेलन की शुरुआत सभी राज्य क्रिकेट संघों के मीडिया मैनेजरों की वर्कशाप के साथ होगी। इसमें डिजीटल मीडिया पर भी सत्र आयोजित किया जाएगा। इसके बाद कोचों, कप्तानों, आईपीएल संचालन परिषद, जूनियर समिति, मान्यता समिति बैठक के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
सम्मेलन में मुख्य रूप से घरेलू क्रिकेट सत्र को मजबूत करने, दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते क्रिकेट लीग आईपीएल को और लोकप्रिय बनाने पर चर्चा होगी। बोर्ड के सदस्य कार्यपद्धति को और पारदर्शी बनाने पर भी चर्चा करेंगे।
भारतीय बोर्ड के सचिव अजय शिर्के ने कहा, इस क्रिकेट सम्मेलन को आयोजित करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था। हम एक और रोमांचक क्रिकेट सत्र को आयोजित करने के करीब हैं और यह एक बेहतरीन मौका है जब सभी को एक साथ लाया जा सके और उनके विचारों को जाना जा सके। (वार्ता)