इंग्लैंड ने बनाई पाकिस्तान पर 4-0 की बढ़त

शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (18:05 IST)
लीड्स। बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो के अर्द्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ चौथे वनडे में 12 गेंदें शेष रहते 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली है और इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
यहां खेले गए दिन-रात्रि वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 247 रन का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 48 ओवरों में 6 विकेट पर 252 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड पहले ही सीरीज कब्जा चुकी है और अब वह क्लीन स्वीप की तरफ अग्रसर है।
 
मैच में इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने 70 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 69 और बेयरस्टो ने 83 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का लगाकर 61 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं और 5वें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। 6ठे विकेट के लिए फिर बेयरस्टो और मोईन अली ने 50 रन जोड़े। अली ने नाबाद 45 रन बनाए। बेयरस्टो को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
 
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद इरफान ने 26 रनों पर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। उमर गुल, हसल अली और इमाद वसीम ने 1-1 विकेट लिया।
 
इससे पहले पाकिस्तान की पारी में कप्तान अजहर अली ने सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली। उन्होंने 104 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाए, वहीं इमाद ने आखिरी समय में रन बटोरने का प्रयास किया और 8वें नंबर पर खेलते हुए नाबाद 57 रन बनाए और टीम को मजबूत स्कोर तक ले गए, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और 3 बल्लेबाजों को छोड़कर कोई अन्य 20 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका।
 
इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 47 रनों पर पाकिस्तान के 3 विकेट लिए। क्रिस जॉर्डन को 42 रनों पर 2 और अली को 39 रनों पर 2 विकेट मिले। लियाम प्लेंकेट ने महंगी गेंदबाजी की और 61 रन लुटाकर 1 विकेट लिया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें