ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से वाल्श ने कहा, ‘बांग्लोदश क्रिकेट को काफी वर्षों से खेलते हुए देख रहा हूं, उनमें काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। चंदिका हाथुरूसिंघा ने बतौर मुख्य कोच काफी बढ़िया काम किया है इसलिए उम्मीद करता हूं कि मैं उनका पूरक हो सकूं और सकारात्मक प्रगति जारी रखूं।’
वाल्श बांग्लादेश से जुड़ने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे क्रिकेटर हैं, उनसे पहले गोर्डन ग्रीनिज बांग्लादेश क्रिकेट में कोचिंग भूमिका निभा चुके हैं, जिन्होंने बांग्लादेश को 1997 आईसीसी ट्राफी में जीत के जरिए 1999 विश्व कप में पहुंचाया था। (भाषा)