बार्टलेट ने 249 गेंदों पर 179 रन में 25 चौके और तीन छक्के लगाए। होल्डन को डैरिल फरेरो ने बोल्ड किया। होल्डन ने 355 गेंदों पर 170 रन में 22 चौके लगाए। डेलरे रोलिंस ने 94 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। इंग्लैंड ने 501 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। कनिष्क सेठ ने 85 रन पर दो विकेट लिए जबकि जोसफ, फरेरो और सिद्धू को एक एक विकेट मिला। (वार्ता)