गौतम गंभीर टीम इंडिया से बाहर, भुवनेश्वर की वापसी

Webdunia
मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (18:23 IST)
नई दिल्ली। बाएं हाथ के ओपनर गौतम गंभीर की टीम इंडिया में वापसी लंबे समय तक नहीं रह सकी और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शेष तीन टेस्टों के लिए मंगलवार को घोषित 16 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया।
35 वर्षीय गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चोटिल ओपनर लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में 29 और 50 रन बनाए। 
             
दिल्ली के रणजी कप्तान गंभीर राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 29 और शून्य बनाए। गंभीर को विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया और लोकेश राहुल को वापस बुलाया गया। गंभीर को फिर रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया। 
             
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने शेष तीन टेस्टों के लिए 16 सदस्यीय सदस्यों की घोषणा की, जिसमें गंभीर की छुट्टी हो गई और मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को वापस टीम में शामिल कर लिया गया। भुवनेश्वर चोट के कारण पहले दो टेस्टों के लिए टीम में नहीं चुने गए थे और उन्होंने गत 13 नवम्बर से मुम्बई के खिलाफ मैसुरू में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था।
 
भारत ने विशाखापत्तनम में पहला टेस्ट 246 रन के विशाल अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा मैच 26 नवम्बर से मोहाली में खेला जाना है। चयनकर्ताओं ने गंभीर के अलावा बायें हाथ के ओपनर शिखर धवन को भी शेष मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया।
              
शिखर चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे थे और इस समय वह वायानाड़ में राजस्थान के खिलाफ रणजी मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित कर रहे हैं। इस रणजी मैच में शिखर ने 38 और गंभीर ने 10 रन बनाए। 
              
टीम में लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी शामिल हैं जिन्हें विशाखापत्तनम टेस्ट में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी और उन्हें भी हरियाणा की तरफ से रणजी मैच खेलने के लिए रिलीज किया गया था।
              
टीम इस प्रकार हैं:- विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या। (वार्ता)
अगला लेख