26 वर्षीय स्टार्क को हर्स्टविले ओवल में टीम के अभ्यास के दौरान डाइव कर फील्डिंग करते समय बाएं पैर के घुटने में चोट लग गई थी। स्टॉर्क का बायां घुटना वहां रखे एक उपकरण से जा टकराया था। इसके बाद तुरंत मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए स्टार्क को एम्बुलेंस से सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के चिकित्सा अधिकारी जॉन ओकर्ड ने कहा, मिशेल की हड्डी में चोट नहीं है और न ही उनके पैर को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। स्टार्क के पैर की सर्जरी और जख्म की सफाई के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके पैर में 30 टांके लगाए गए हैं। वह अभी कई दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे। उन्हें अभी चलने की सलाह नहीं दी गई है। टांके हटने के बाद ही वह सही से चल सकेंगे।