ग्रेटर नोएडा। बारिश और आउटफील्ड गीली होने के कारण चौथे दिन एक भी गेंद नहीं डाले जाने से इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू के खिलाफ ड्रा छूटे दिन रात्रि मैच में एक महत्वपूर्ण अंक हासिल करके दुलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। यह मैच शुरू से बारिश से प्रभावित रहा और चार दिन के मैच में केवल 345 मिनट का खेल ही संभव हो पाया। इस दौरान इंडिया ब्लू की पहली पारी भी समाप्त नहीं हो पाई। उसने 78.2 ओवर में पांच विकेट पर 285 रन बनाए।