दक्षिण अफ्रीका 'ए' के कप्तान मिलर ने 104 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के लगाक नाबाद 124 रन बनाए और उनके साथ डेन विलास ने नाबाद 45 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने 100 रन की अविजित साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। कासिम एडम्स ने 44 रनों का योगदान दिया। एनपीएस के लिए मैथ्यू शॉर्ट और काइल गार्डनर ने 2-2 विकेट लिए।
एनपीएस की ओर से कालेब ज्वेल ने 62, सैम हेजेलेट ने 73 और कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने 44 रनों की अहम पारियां खेलीं और टीम को 287 के स्कोर तक ले गए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए तबरेज शम्सी ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।