सिडनी। पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में आगामी टी-20 श्रृंखला में आरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे जबकि मिचेल मार्श और एलेक्स कारे को उपकप्तान चुना गया है।
फिंच ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, यूएई में टेस्ट टीम पर उसके प्रभाव से मैं काफी प्रभावित हूं। वह शानदार खिलाड़ी है और इस समय टी-20 क्रिकेट में सबसे फार्म में चल रहा बल्लेबाज है।