CSK ऐसा अहसास दिलाता है कि आप बड़े परिवार का हिस्सा हो : ब्रावो

Webdunia
सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (22:58 IST)
चेन्नई। वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) हर खिलाड़ी को ऐसा अहसास दिलाती है जैसे आप एक बड़े परिवार का हिस्सा हो। 
 
ब्रावो ने सीएसके वेबसाइट से कहा, ‘यह टीम सबसे हटकर है, एक विशेष टीम। जब मैं पहले दिन टीम से जुड़ा तो मुझे परिवार जैसे माहौल का अहसास हो गया था। टीम से जुड़ने वाला प्रत्येक खिलाड़ी ऐसा महसूस करता है। आपका केवल टीम में नहीं बल्कि एक बड़े परिवार में स्वागत होता है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘आपने इतने वर्षों में देखा होगा कि सीएसके से जुड़ने वाले क्रिकेटर लगातार बेहतर खिलाड़ी बनते गए। यह बेहद खास फ्रेंचाइजी है।’ ब्रावो ने कहा कि सीएसके की तरफ से खेलते हुए वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे और इसका पूरा श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जाता है। 
 
उन्होंने कहा, ‘सीएसके में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मेरे कप्तान धोनी और कोच (स्टीफन) फ्लेमिंग का मुझ पर पूरा भरोसा रहा और उन्होंने मुझे नैसर्गिक खेल खेलने की अनुमति दी।’ ब्रावो ने कहा, ‘हम सभी एक दूसरे की सफलता का लुत्फ उठाते हैं। अगर मेरी टीम जीत रही है तो निजी प्रदर्शन की तुलना में यह मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण होता है।’ 
 
विश्व भर में विभिन्न लीग में खेलने वाले ब्रावो ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी भी अन्य टीम में चेन्नई सुपर किंग्स जैसा माहौल मिल सकता है।’ ब्रावो 2011 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख