वॉर्नर के शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (18:28 IST)
केपटाउन। डेविड वॉर्नर के बेहतरीन शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने 5वें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराकर श्रृंखला 5-0 से जीतकर क्लीन स्वीप किया।
वॉर्नर ने 136 गेंदों में 173 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला जिससे दक्षिण अफ्रीका के 8 विकेट पर 327 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 296 रन पर सिमट गई।
 
दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला के पांचों मैच जीते। ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला में पहली बार सभी मैच गंवाए। ऑस्ट्रेलिया हालांकि आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखेगा जबकि दक्षिण अफ्रीका उससे 2 अंक पीछे दूसरे स्थान पर है।
 
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की ओर से रिली रोसेयू ने 122 रनों की पारी खेली जबकि जेपी डुमिनी ने 73 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड्स पर एकदिवसीय मैचों का तीसरा सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। दूसरी तरफ भाग्य ने भी वॉर्नर का साथ दिया। बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज 11 रन बनाकर खेल रहा था तब तेज गेंदबाज कागिसो रबादा की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने उनका कैच टपका दिया। 
 
वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान 24 चौके जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को मैच में बनाए रखा। वे 288 रनों के स्कोर पर आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज रहे। वे दूसरा रन लेने की कोशिश में प्वॉइंट बाउंड्री से इमरान ताहिर के थ्रो पर रन आउट हुए। ताहिर ने 42, कॉइल एबोट ने 48 जबकि रबादा ने 84 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए।
 
ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉर्नर के अलावा सबसे अधिक रन ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श ने बनाए। इन दोनों ने 35-35 रनों की पारियां खेलीं लेकिन पर्याप्त समय तक वॉर्नर का साथ नहीं निभा पाए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें