T20 क्रिकेट में हैट्रिक लेकर इस भारतीय गेंदबाज ने बचपन के सपने को किया सच

Webdunia
सोमवार, 11 नवंबर 2019 (17:33 IST)
नागपुर। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ निर्णायक ट्वंटी 20 मैच में अपने मैन ऑफ द मैच चुने जाने पर खुशी जताते हुए कहा है कि उन्हें आखिरकार वर्षों की मेहनत का फल प्राप्त हो गया है। 
 
दीपक ने वीसीए स्टेडियम में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 3.2 ओवर में मात्र 7 रन पर 6 विकेट का अद्भुत प्रदर्शन किया था और मैन ऑफ द मैच भी रहे। इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया। 
 
राजस्थान के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने इसी के साथ श्रीलंका के अजंता मेंडिस के वर्ष 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन पर 6 विकेट पिछले ट्वंटी 20 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया। चाहर ने इसी के साथ सीरीज में कुल 56 रन पर 8 विकेट की बदौलत मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी जीता। 
मैच के बाद उन्होंने कहा, मैंने कभी सपने में भी इसके बारे में नहीं सोचा था। मैं बचपन से ही इसके लिए मेहनत कर रहा हूं और आज मुझे इसका फल मिल गया। चाहर ने मैच में लिट्टन दास और सौम्य सरकार को आउट करने के बाद मोहम्मद मिथुन को आउट किया।

इसके बाद उन्होंने आखिरी के 3 बल्लेबाजों को हैट्रिक का शिकार बनाया और ट्वंटी 20 में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए जबकि टी-20 में ओवरऑल वह यह उपलब्धि पाने वाले 12वें खिलाड़ी हैं। 
 
चाहर ने कहा, रोहित की योजना मुझे अहम ओवर देने की थी और मैनेजमेंट भी ऐसा ही चाहता था। मैं हमेशा अगली गेंद के बारे में सोचता हूं और मैंने वही किया और मैंने हैट्रिक के लिए भी यही किया और अपना ओवर पूरा किया।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख