High Scoring Match में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया

WD Sports Desk

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (23:30 IST)
CSKvsPBKS प्रियांश आर्य (103) की शतकीय, शशांक सिंह (नाबाद 52) और मार्को यानसन (नाबाद 34) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स ने मंगलवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 22 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया। पंजाब की चार मैचों में यह तीसरी जीत है। वहीं चेन्नई सुपर पांच मैचों में चौथी हार के साथ नौवें पायदान पर पहुंच गई है।

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रविंद्र और डेवन कॉन्वे की सलामी जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। सातवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने रचिन रविंद्र को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। रचिन रविंद्र ने 23 गेंदों में 36 रन बनाये। अगले ही ओवर में लॉकी फर्ग्युसन ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (एक) को आउट कर चेन्नई को दूसरा झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शिवम दुबे ने डेवन कॉन्वे के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट लिए 89 रनों की साझेदारी हुई। 16वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन ने शिवम दुबे को आउटकर पंजाब को तीसरी सफलता दिलाई। शिवम दुबे ने 27 गेंदों में (42) रन बनाये।

18वें ओवर की पांचवी गेंद पर डेवन कॉन्वे के रिटायर्ड आउट होने पर चेन्नई के मैच जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। डेवन कॉन्वे ने 49 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए (69) रन बनाये। 20वें ओवर की पहली गेंद पर यश ठाकुर ने एमएस धोनी 12 गेंदों में (27) को आउटकर पंजाब को बड़ी सफलता दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 201 रन ही बना सकी और 18 रनों से मुकाबला हार गई। रवींद्र जडेजा (नौ) और विजय शंकर (दो) रन बनाकर नाबाद रहे।

Back to winning ways this season
First home win this season @PunjabKingsIPL compile a comprehensive run victory over #CSK

Scorecard  https://t.co/HzhV1VtSRq #TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/HtcXw4UYAK

— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
पंजाब किंग्स की ओर से लॉकी फर्ग्युसन ने दो विकेट लिये। ग्लेन मैक्सवेल और यश ठाकुर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।इससे पहले आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपना पहला विकेट दूसरे ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह (शून्य) के रूप में गवां दिया।

उन्हें मुकेश चौधरी ने बोल्ड आउट किया। अगले ही ओवर में खलील अहमद ने कप्तान श्रेयस अय्यर (नौ) को बोल्ड कर पंजाब को दूसरा झटका दिया। इसके बाद पांचवें ओवर में खलील अहमद ने मार्कस स्टॉयनिस (चार) को अपना शिकार बना लिया। नेहाल वढेरा (नौ) और ग्लेन मैक्सवेल (एक) को आर अश्विन ने आउट किया। इस दौरान प्रियांश आर्य एक छोर थामे तेजी के साथ रन बनाते रहे। उन्होंने शशांक सिंह के साथ छठे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। 14वें ओवर में नूर अहमद ने प्रियांश को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया।

प्रियांश ने 42 गेंदों में नौ छक्के और चार चौके लगाते हुए (103) रनों की शतकीय पारी खेली। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया। शशांक सिंह ने 36 गेंदो में दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए (नाबाद 52) रनों की पारी खेली। मार्को यानसन ने 19 गेंदों में दो चौके और दो छक्को की मदद से (नाबाद 34) रन बनाये।चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खलील अहमद और आर अश्विन ने दो-दो विकेट लिये। नूर अहमद और मुकेश चौधरी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी