मैच में तमिलनाडु ने कमाल की बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी दिखाई। टीम की पारी में विकेटकीपर कार्तिक ने 98 गेंदों में छ: चौके और एक छक्का लगाकर 93 रन तथा नारायण जगदीशन ने 82 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाकर 71 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन की शतकीय साझेदारी भी की। कौशिक गांधी ने 34 रन, कप्तान विजय शंकर ने 23 रन और बाबा अपराजित ने नाबाद 36 रन का योगदान दिया।
भारत ए के लिए शार्दुल ठाकुर ने 49 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। कप्तान हरभजन, सिद्धार्थ कौल और क्रुणाल पांड्या ने एक एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए टीम की शुरूआत संतोषजनक रही और ओपनिंग बल्लेबाज मनदीप सिंह ने 97 रन की अहम पारी खेली। मनदीप ने 114 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाए। लेकिन फिर टीम ने 67 रन के अंतराल पर अपने आखिरी सात विकेट गंवा दिए।
दूसरा बड़ा स्कोर क्रुणाल का रहा जिन्होंने 36 रन बनाए। कप्तान हरभजन शून्य पर आउट हुए। तमिलनाडु के लिए राहिल ने 37 रन पर सर्वाधिक तीन और साई किशोर ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए। एम मोहम्मद, वाशिंगटन सुंदर और मुरूगन अश्विन को एक एक विकेट मिला। (वार्ता)