भारत के लिए 29 गेंदों में 48 रन बनाने वाले कार्तिक ने कहा कि 190 बुरा स्कोर नहीं था लेकिन जिस तरह से लुईस ने बल्लेबाजी की, उसने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए। यह अक्सर नहीं होता कि आपके छक्कों की संख्या चौकों से दुगनी हो। हरफनमौला हार्दिक पांड्या चोट के कारण नहीं खेल सके और कार्तिक ने कहा कि टीम को उनकी कमी खली।