आईसीसी ने डुप्लेसिस को फटकारा

शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (11:47 IST)
एडीलेड। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस पर निराशा जताई कि दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गेंद से छेड़खानी का दोषी पाये जाने के बाद अपील का फैसला लिया है।
 
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि आईसीसी निराश है कि फाफ डु प्लेसिस ने मैच रैफरी एंडी पायक्रोफ्ट के फैसले को नहीं मानने और अपील करने का फैसला किया है। एक न्यायिक आयुक्त अब जल्दी ही अपील पर सुनवाई करेंगे। डु प्लेसिस पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
 
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वह फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें