ईसीबी के निदेशक (भागीदारी और विकास) निक प्राइडे ने कहा, ‘हमें खुशी है कि हम मौजूदा परिस्थितियों (जब क्रिकेट बंद है) में अपनी मान्यता प्राप्त क्रिकेट लीगों की मदद के लिए नयी लीग आपात ऋण योजना शुरू कर सके।’ ईसीबी ने कोविड-19 महामारी के चलते एक जुलाई तक सभी पेशेवर क्रिकेट को निलंबित किया हुआ है। (भाषा)