England v West Indies : इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 113 रन से हराकर सीरीज बराबर की

Webdunia
सोमवार, 20 जुलाई 2020 (23:29 IST)
मैनचेस्टर। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 113 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पांचवें और अंतिम दिन दूसरी पारी में ब्रूक्स के 62, ब्लैकवुड के 55 और कप्तान जेसन होल्डर के 35 रन भी हार को नहीं टाल सके। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन पूरी टीम 198 रनों पर ही सिमट गई। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट लिए जबकि वोक्स, बेस और ब्रॉड ने 2-2 विकेट आपस में बांटे।
 
संक्षिप्त स्कोर : इंग्लैंड पहली पारी 469/9 और दूसरी पारी 129/3 घोषित। वेस्टइंडीज पहली पारी 287 और दूसरी पारी 199 रन। यदि वेस्टइंडीज यह टेस्ट मैच जीत लेता तो उसकी 32 सालों के बाद सीरीज जीत होती, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इंग्लैंड के तेज आक्रमण के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज धराशायी हो गए। 
 
एक समय वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 23 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। कैंपबेल (4), ब्रेथवेट (12) और शाई होप (0) के सस्ते में आउट हुए लंच के बाद इंडीज ने चौथा विकेट रोस्टन चेज का गंवाया, जिन्होंने 6 रन बनाए। इसके बाद ब्रूक्स और ब्लैकवुड ने पांचवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। ब्लैकवुड 55 रन बनाकर आउट हुए जबकि डाउरिच को खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला। वेस्टइंडीज 138 के कुल स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुका था। 
इसके बाद ब्रूक्स और कप्तान जैसन होल्डर ने किला लड़ाया। ब्रूक्स 62 और होल्डर 35 रन बनाने में सफल रहे। इस जोड़ी के टूटते ही वेस्टइंडीज की जीत की उम्मीदें टूट गई और पूरी टीम 198 रनों पर सिमट गई। 
 
आज सुबह इंग्लैंड ने अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 37 रन से आगे खेलना शुरू किया और दूसरी पारी 19 ओवर में तीन विकेट पर 129 रन बनाकर घोषित की। दुनिया के दूसरे नंबर के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने नाबाद 78 रन बनाए। इंग्लैंड ने आज 11 ओवर में 92 रन जोड़े जिसमें स्टोक्स का योगदान 62 रन था।
 
इंग्लैंड की दूसरी पारी में कल जोस बटलर खाता खोले बिना आउट हुए थे जबकि जैक क्राउली 11 रन बनाकर आउट हुए थे। दोनों बल्लेबाजों को तेज गेंदबाज केमार रोच ने बोल्ड किया था। स्टोक्स ने 16 और कप्तान जो रुट ने 8 रन से पारी को आगे बढ़ाया।
दोनों बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बटोरने की कोशिश की ताकि विंडीज के सामने मुश्किल लक्ष्य रख सकें। रुट 33 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम के 90 के स्कोर पर रन आउट हुए। स्टोक्स ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए मात्र 57 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन ठोंके। ओली पोप सात गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

दुनिया के दूसरे नंबर के ऑलराउंडर स्टोक्स ने पहली पारी में 176 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 78 रन ठोंक डाले। आमतौर पर मध्य क्रम में खेलने वाले स्टोक्स को दूसरी पारी में ओपनिंग में भेजा गया ताकि तेजी से रन बटोरे जा सकें। 
 
स्टोक्स ने इस फैसले को सही साबित करते हुए अपना अर्धशतक मात्र 36 गेंदों में पूरा कर लिया। यह उनका 22वां अर्धशतक था। वह 78 रन बनाकर नाबाद पैवेलियन लौटे। विंडीज की तरफ से रोच ने 37 रन पर 2 विकेट लिए। (वेबदुनिया/एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख