इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बने जो रूट

Webdunia
सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (21:03 IST)
लंदन। जो रूट को इंग्लैंड का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह घोषणा की। यार्कशर के बल्लेबाज रूट पहले उप कप्तान थे। उन्हें एलिस्टेयर कुक के कप्तानी छोड़ने के बाद इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। 
कुक ने रिकॉर्ड 59 मैचों में कप्तानी करने के बाद पिछले सप्ताह इस पद से इस्तीफा दे दिया था। रूट ने कुक की अगुवाई में ही इंग्लैंड की तरफ से पदार्पण किया था और अभी वे इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। ईसीबी के बयान में 26 वर्षीय रूट ने कहा कि इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी मिलना बहुत बड़ा सम्मान है। मैं इसको लेकर बेहद उत्साहित हूं। 
 
ईसीबी ने कहा कि अब रूट की जगह ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टेस्ट टीम के उप कप्तान होंगे। इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले कुक लंबी अवधि के प्रारूप में अपना करियर जारी रखेंगे। रूट को इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड तथा कोच ट्रेवर बेलिस और सहायक कोच पाल फारब्रेस का साथ मिलेगा।
 
रूट ने कहा कि हमारे पास खिलाड़ियों का अच्छा समूह है और मैं इन गर्मियों में उनकी अगुवाई करने को लेकर उत्साहित हूं। ईसीबी के निदेशक और पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने कहा कि वे अगले कप्तान के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति थे और मुझे खुशी है कि उन्होंने यह भूमिका स्वीकार कर ली है। 
अगला लेख