इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे इंग्लैंड अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों रोरी बर्न्स (6) और डॉम सिब्ली (22) के विकेट पहले सत्र में गंवा दिए। कप्तान जो रूट (29) और ओली पोप (3) दूसरे सत्र में पैवेलियन लौटे। अपना आठवां टेस्ट मैच खेल रहे क्राउली ने अब तक दर्शनीय पारी खेली है। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन था, जो उन्होंने पिछले महीने इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।