दक्षिण अफ्रीका के 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज जेसन राय (70) और कप्तान इयोन मोर्गन (52) के अर्द्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड की टीम एक समय मजबूत स्थिति में थी लेकिन अंतिम 3 ओवरों में एनगिडी (30 रन पर 3 विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों ने पासा पलट दिया। इंग्लैंड ने 6 विकेट 24 रन पर गंवाए और टीम 9 विकेट पर 176 रन ही बना सकी।
आदिल राशिद अंतिम गेंद पर 2 रन लेने की कोशिश में रनआउट हुए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को कप्तान क्विंटन डिकॉक (31) और तेंबा बावुमा (43) ने पहले विकेट के लिए 26 गेंद में 48 रन जोड़कर तेज शुरुआत दिलाई। बावुमा ने रासी वान डेर दुसेन (31) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया।