आईपीएल का प्रदर्शन इंग्लैंड को देगा दम : मोर्गन

Webdunia
बुधवार, 24 मई 2017 (18:51 IST)
लंदन। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि आईपीएल 10 में खेलकर लौटी उसकी स्टार खिलाड़ियों बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जोस बटलर की तिकड़ी की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी और इंग्लैंड आगामी वनडे सीरीज में नंबर वन दक्षिण अफ्रीका को हरा सकता है। 
 
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज खेली जानी है। मोर्गन ने कहा कि इनके आने से हमें बहुत फायदा होगा क्योंकि तीनों मैच विजेता खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहे हैं। मैंने उन्हें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा है। बेन स्टोक्स ने प्रतियोगिता का सबसे उपयोगी खिलाड़ी बनने के बाद वापसी की है। घरेलू टूर्नामेंट में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते देखना शानदार रहा।
 
इंग्लैंड अपनी मेजबानी में 1 जून से होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी को जीतकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के एकदिवसीय खिताब के अपने 42 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगा। इंग्लैंड ने छोटे प्रारूप में अब तक एकमात्र आईसीसी विश्व खिताब ट्वेंटी-20 विश्वकप 2010 के रूप में जीता है।
 
कप्तान ने बटलर की तारीफ करते हुए कहा कि वे विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। विकेटकीपिंग में भी वह अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा क्रिस कोलकाता नाइटराइर्स टीम का अहम हिस्सा रह चुके हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि ये तीनों खिलाड़ी शानदार वापसी करेंगे और दक्षिण अफ्रीका को हम घर में हराएंगे। (वार्ता)
अगला लेख