डुप्लेसिस बाहर, डी'विलियर्स करेंगे दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी
मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (21:55 IST)
पोर्ट एलिजाबेथ। फाफ डु प्लेसिस जिम्बाब्वे के खिलाफ दिन रात के टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी नहीं कर सकेंगे जिनकी जगह एबी डिविलियर्स को कमान सौंपी गई है।
डुप्लेसिस को अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ वन-डे मैच के दौरान कमर में चोट लगी थी। उन्होंने रिकवरी के दौरान कंधे के ऑपरेशन का भी फैसला किया है।
टीम मैनेजर और डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने उम्मीद जताई कि वे भारत के खिलाफ 5 जनवरी से कैपटाउन में शुरू हो रहे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे। (भाषा)