रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बदली जर्सी और कप्तान, फैफ डू प्लेसिस के सिर सजा ताज

Webdunia
शनिवार, 12 मार्च 2022 (17:22 IST)
कई समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस भले ही उम्रदराज हो गए हों लेकिन फ्रैंचाइजियों ने उन पर बोली लगाई थी। 2 करोड़ के आधार मूल्य वाले फैफ डु प्लेसिस को 7 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में खरीदा था।

टीम के अध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा और क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने यहां एक आनलाइन कार्यक्रम के दौरान डु प्लेसी को कैप सौंपी।

वर्ष 2020 में सभी प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी छोड़ने वाले डु प्लेसी ने कहा, ‘‘इस मौके के लिए मैं बेहद आभारी हूं। मैं आईपीएल में काफी खेला हूं और खेल के विभिन्न आयामों को समझता हूं। विदेशी खिलाड़ी पर भरोसा करना आसान नहीं होता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं घरेलू खिलाड़ियों के अनुभव पर काफी निर्भर करूंगा। हमारे पास इस खेल के महान नेतृत्वकर्ताओं में से एक विराट कोहली है।’’

एक रिकॉर्डेड विडियो में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा, "मुझे अपने दोस्त को कप्तानी की ज़िम्मेदारी देने में बहुत ख़ुशी हो रही है। मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं और उनसे हमारी नियमित बातचीत होती रहती है। मैं उन्हें क्रिकेट के मैदान से इतर भी जानता हूं। फ़ाफ़ के साथ बल्लेबाज़ी करने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। यह टीम बहुत संतुलित और मज़बूत है और मैं आईपीएल शुरु होने का और अधिक इंतज़ार नहीं कर सकता।"

उल्लेखनीय है कि टीम की नई जर्सी का कलर पुरानी जर्सी के जैसा ही है, लेकिन इसका डिजाइन और लुक बदल गया है। जर्सी लाल और काले कलर में हैं। आरसीबी ने ट्वीट करके नई जर्सी की फोटो साझा की है।
आरसीबी 27 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स से मुकाबले के साथ अपने 2022 आईपीएल अभियान की शुरुआत करेगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख