बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है।विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया मंच के जरिए अपने प्रशसंकों को यह जानकारी दी है।
कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने प्रशसंकों के साथ यह जानकारी साझा करते हुए बताया है कि उनके घर बेटे का जन्म 15 फरवरी को हुआ था। उन्होंने बताया कि बेटे का नाम अकाय रखा गया है।इस घोषणा के बाद से ही अकाय नाम के सोशल मीडिया अकाउंट की जैसे बाढ़ आ गई। हर नया अकाउंट अपना नाम अकाय कोहली रखने लग गया।
विराट कोहली के साथ-साथ अनुष्का के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह पोस्ट साझा करते हुए कहा, “हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है।