33 की उम्र में पहले और आखिरी टेस्ट में 4 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज का हुआ निधन

Webdunia
बुधवार, 10 मार्च 2021 (19:47 IST)
लंदन: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जॉय बेंजामिन का यहां मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे।
 
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को ट्वीट में कहा, ' हम इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जॉय बेंजामिन के निधन के बारे में सुन कर दुखी हैं, जिनका 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। जॉय के परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी संवेदना। '
<

We're saddened to learn of the death of former England seamer Joey Benjamin, who has died at the age of 60.

Our thoughts are with Joey's family and friends at this time.

— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) March 9, 2021 >
बेंजामिन ने इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट और दो एकदिवसीय मैच खेले थे । वह सरे और वारविकशायर के साथ काउंटी क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे। कैरिबियाई देश सेंट किट्स में जन्मे बेंजामिन कम उम्र में ही इंग्लैंड जा कर बस गए थे। वह अपनी प्रभावी आउटस्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्हें वर्ष 1992 में सरे में जाने से पहले वारविकशायर की ओर से एक अनुबंध की पेशकश की गई थी। बेंजामिन सरे में पले बड़े और यहां अपने तीन क्रिकेट सत्रों में कुल 144 विकेट लिए।
 
 
आखिरकार 33 साल की उम्र में उन्हें वर्ष 1994 में ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए पदार्पण करने का मौका मिला। बेंजामिन ने पहली पारी में 42 रन पर चार विकेट के शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया, लेकिन वह इसके बाद वह टेस्ट में नहीं दिखे। यह उनका एकमात्र टेस्ट था। भले ही बेंजामिन टेस्ट में नहीं दिखे, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया में दो बार एकदिवसीय क्रिकेट में टीम का हिस्सा रहे। अंंत में उन्हें वर्ष 1999 में सरे की ओर से रिलीज कर दिया गया। बेंजामिन ने 387 प्रथम श्रेणी विकेट के साथ अपना करियर समाप्त किया और बाद में सरे में कोचिंग देना शुरू कर दिया।(वार्ता)