गौतम गंभीर की कप्तानी पारी से जीती दिल्ली

बुधवार, 1 फ़रवरी 2017 (18:28 IST)
धर्मशाला। कप्तान गौतम गंभीर ने अपनी लय में लौटते हुए शानदार 61 रन बनाकर दिल्ली  को हरियाणा के खिलाफ उत्तर क्षेत्र ट्वंटी-20 मुकाबले में बुधवार को 6 गेंदें शेष रहते 5 विकेट  से जीत दिला दी। 
दिल्ली ने 19 ओवरों में 5 विकेट पर 115 रन बनाकर हरियाणा के 7 विकेट पर 114 के स्कोर  को पार कर लिया। दिल्ली ने लगातार 2 मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए हरियाणा  को शिकस्त दी। दिल्ली की 4 मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके 8 अंक हो गए हैं।  हरियाणा को 4 मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा और उसके भी 8 अंक हैं। 
 
गंभीर ने उत्तर क्षेत्र ट्वंटी-20 मुकाबलों में पिछले 3 मैचों में 1, 5 और 6 के मामूली स्कोर  बनाए थे लेकिन इस मैच में उन्होंने अपना पुराना अंदाज दिखाते हुए 44 गेंदों में 11 चौके  लगाकर 61 रन ठोके। गंभीर जब 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए तब दिल्ली का  स्कोर 106 रन पहुंच चुका था और जीत ज्यादा दूर नहीं थी। 
 
स्टार ओपनर शिखर धवन ने एक बार फिर निराश किया और मात्र 3 रन बनाकर आउट हो  गए। शिखर ने पिछले 3 मैचों मे 12, 2 और 30 के स्कोर बनाए थे। उन्मुक्त चंद खाता खोले  बिना आउट हुए जबकि मिलिंद कुमार 7 रन ही बना सके।
 
गंभीर ने नीतीश राणा (21) के साथ चौथे विकेट के लिए 36 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।  राणा ने 28 गेंदों में 3 चौके लगाए। गंभीर के आउट होने के बाद पवन नेगी ने नाबाद 8 और  प्रदीप सांगवान ने नाबाद 2 रन बनाकर दिल्ली को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। जोगिंदर  शर्मा ने 15 रन पर 2 विकेट लिए जबकि हर्षल पटेल, संजय पहल और शिवम चौहान को 1-1  विकेट मिला। 
 
इससे पहले हरियाणा की पारी में अधिकतर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कोई भी  अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया। शुभम रोहिल्ला ने 14, चैतन्य बिश्नोई ने  12, कप्तान रजत पालीवाल ने 14, शिवम चौहान ने 21, जयंत यादव ने 17 और राहुल  तेवतिया ने नाबाद 15 रन बनाए। 
 
दिल्ली के लिए सांगवान ने 21 रन पर 2 विकेट लिए। ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी, सुबोध भाटी,  नीतीश राणा और मनन शर्मा को 1-1 विकेट मिला। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें