भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर 21 से कब्जा किया। भारत ने पहला और तीसरा टेस्ट जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने में सफल रहा। सिडनी में खेला गया चौथा और अंतिम टेस्ट खराब मौसम के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ। टीम इंडिया की इस जीत ने खिलाड़ियों को मालामाल कर दिया है।
बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की जमीन पर सीरीज जीतने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है। बीते 71 सालों के दौरान टीम इंडिया के 13 कप्तानों ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया लेकिन विराट कोहली ऐसे पहले कप्तान बने जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुई।
जहां तक दूसरे देशों का सवाल है तो पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में 12 टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें से 9 सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि 3 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई। बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ एक सीरीज खेली, जो गंवाई। श्रीलंका को भी सभी 6 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।