आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे टीम न्यूजीलैंड ग्रीन पार्क स्टेडियम में नेट अभ्यास के लिए पहुंची। अभी टीम वार्मअप कर रही थी कि अचानक एक संदिग्ध व्यक्ति आराम से चलता हुआ मैदान में पहुंचा और कुछ देर तक न्यूजीलैंड टीम के वार्मअप को देखने के बाद वह मैच के लिए तैयार पिच के पास पहुंचा, तभी यूपीसीए के मीडिया मैनेजर और पिच क्यूरेटर की नजर इस अनजान व्यक्ति पर पड़ी। तुरंत उससे पूछताछ की गई और उसे स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया।
बाद में मीडिया मैनेजर एए खान तालिब से इस संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह सामान लेकर आया ट्रक ड्राइवर था और गलती से पिच तक पहुंच गया, जिसे बाद में निकाल दिया गया। इस बारे में कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर से सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। (भाषा)