टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के घर खुशियों ने कदम रखे हैं। उनकी पत्नी गीता बसरा ने बेटे को जन्म दिया है और अब भज्जी दूसरा बार पिता बने हैं। इससे पहले हरभजन सिंह की एक बेटी है, जिसका नाम हिनाया हीर है। अब उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ है। इस खुशखबरी के आने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम क्रिकेटर्स भज्जी को इसकी बधाई देते नजर आ रहे हैं।
हरभजन सिंह और गीता बसरा ने 29 अक्टूबर 2015 को शादी रचाई थी और फिर पत्नी गीता बसरा ने बेटी को जन्म दिया था। अब दूसरी बार भज्जी पिता बने हैं। घर आई खुशखबरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा- ' एक स्वस्थ बच्चे के साथ हमें आशीर्वाद देने के लिए ईश्वर का शुक्रिया। गीता और बेटा दोनों स्वस्थ हैं।'
हरभजन सिंह के क्रिकेट करियर की बात करें, तो वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे और टेस्ट साल साल 2015, जबकि आखिरी टी-20 मुकाबला साल 2016 में खेला था। भारतीय टीम में अब उनकी वापसी के आसार भी लगभग ना के बराबर हैं।
हाल ही में हरभजन सिंह आईपीएल 14 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते नजर आए थे। आईपीएल 2021 के सस्पेंड किए जाने से पहले उन्होंने केकेआर के लिए तीन मैच खेले थे और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे।
शानदार रहा करियर
41 वर्षीय दिग्गज ऑफ स्पिनर ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट, 236 एकदिवसीय में 269 विकेट और 28 टी20 आई मुकाबलों में 25 विकेट चटकाए। टीम इंडिया को साल 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीताने में हरभजन सिंह ने एक अहम भूमिका निभाई थी।