युवराज सिंह ने अनोखे ढंग से दी हरभजन सिंह को जन्मदिन की बधाई

Webdunia
मंगलवार, 3 जुलाई 2018 (21:23 IST)
भारतीय क्रिकेट में 'टर्बनेटर' की उपाधि से जिसे नवाजा गया है, वे हैं ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह। 'भज्जी' के नाम से मशहूर हरभजन का 3 जुलाई को जन्मदिन हैं और वे 38 साल के हो गए। 
 
सोशल मीडिया के जरिए भज्जी को कई लोगों ने दिल से अपनी शुभकामनाएं दीं, लेकिन सबसे अलग तरीके से उनके खास दोस्त युवराजसिंह ने जिस अंदाज में अपनी बधाई दी है, उसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे... 
हरभजन और युवराज बचपन के दोस्त हैं। युवराज ने लिखा-  'मेरे लंगोटिया यार (chaddi buddy) तुम्हें जन्मदिन की बहुत सारी बधाई। तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार...'युवराज ने इस ट्‍वीट बपर 25 रिप्लाय आए, 70 रीट्‍वीट हुए और 1146 लाइक आए हैं। 
हरभजन को जन्मदिन पर उनकी पत्नी और फिल्मी तारिका गीता बसरा के अलावा, टीम इंडिया के उनके साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा, सुरेश रैना ने भी अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। सभी ने ट्‍विटर पर अपने दोस्त को बधाई दी। विश्व विजेता अंडर-19 टीम के कोच और भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने भी भज्जी को ट्‍वीट करके बधाई दी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख