'यह हार Unique है', बतौर कप्तान पहली T20I सीरीज हारे हार्दिक पांड्या तो फैंस ने किया ट्रोल

Webdunia
सोमवार, 14 अगस्त 2023 (13:26 IST)
INDvsWI की सीरीज में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी की कलई खुल कर रह गई। 2-3 से वेस्टइंडीज से श्रृंखला हारने का एक बड़ा कारण हार्दिक पांड्या बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान भी हैं। यह पहली बार है जब हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान एक टी-20 सीरीज हारे हैं। हालांकि हार और कप्तानी से ज्यादा उनका मजाक उनके अलग बयान पर हो रहा है। इंडीज के खिलाफ जब वह वनडे हार गए थे तो उन्होंने कहा था कि सीरीज हार जाएंगे तो यह काफी अलग अनुभव होगा।


पंड्या ने धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी करने के अपने फैसले का बचाव किया।उन्होंने कहा,‘‘ मेरा मानना है एक टीम के तौर पर हमें खुद को चुनौती पेश करनी चाहिए। हम इन मैचों से सीख लेते हैं। आखिरकार यहां या वहां एक श्रृंखला मायने नहीं रखती लेकिन लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता महत्वपूर्ण होती है।’’पंड्या ने कहा,‘‘ हमें अब वनडे विश्वकप में खेलना है और कई बार हारना अच्छा होता है। इससे आपको काफी सीख मिलती है। हमारे खिलाड़ियों ने जज्बा दिखाया। जीत और हार खेल का हिस्सा हैं और हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि हम इससे सीख लें।’’

भारतीय कप्तान ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा की प्रशंसा की।उन्होंने कहा,‘‘ उन्होंने जज्बा दिखाया जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहद महत्वपूर्ण होता है। प्रत्येक युवा खिलाड़ी के अंदर विश्वास भरा है। यह ऐसी चीज है जिसे मैं अक्सर देखता हूं। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई। मैं उनके प्रदर्शन से खुश हूं।’’
अगला लेख