हरमनप्रीत बोलीं, अगला लक्ष्य होगा टी20 विश्व कप...

Webdunia
गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (20:11 IST)
नई दिल्ली। लेडी सहवाग कही जाने वाली विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर और कप्तान मिताली राज का कहना है कि एकदिवसीय महिला विश्व कप में उपविजेता रहने के बाद टीम का अगला लक्ष्य अगले साल होने वाला टी-20 विश्वकप है।
       
हरमनप्रीत ने गुरुवार को यहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के टीम के लिए आयोजित सम्मान समारोह में कहा, मुझे ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने का बड़ा फायदा मिला था। एकदिवसीय क्रिकेट के फाइनल में पहुंचना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। यदि महिला क्रिकेटरों को आईपीएल खेलने को मिलता है तो उसका उन्हें निश्चित रूप से फायदा होगा।
       
अपने अगले लक्ष्य के लिए पंजाब के मोगा की इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, अगले साल होने वाला टी-20 विश्वकप हमारे निशाने पर रहेगा। इस बार के विश्व कप से हमें जो आत्मविश्वास मिला है उसका फायदा हमें टी-20 विश्व कप में मिलेगा। 
         
हरमन ने विश्वकप के सेमीफाइनल में छह बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन की विस्फोटक पारी खेलकर विपक्षी टीम को ध्वस्त कर दिया था। उन्होंने महिला विश्वकप के लिए कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।
 
कप्तान मिताली ने भी कहा, हमारा अगला लक्ष्य टी-20 विश्व कप है। इस विश्व कप का अनुभव हमारे लिए  टी-20 विश्व कप में काम आएगा। फिलहाल मैं जब तक फिट हूं खेलूंगी। लेकिन चार साल बाद क्या होगा कोई नहीं जानता। अभी मैं दो-तीन साल तक टीम के लिए खेल सकती हूं। अब हमारी निगाहें टी-20 विश्वकप पर रहेंगी।       
 
महिला क्रिकेट में अब टेस्ट मैच लगभग समाप्त हो जाने के बारे में पूछने पर मिताली ने कहा, टेस्ट किसी भी खिलाड़ी के लिए अंतिम पराकाष्ठा है, लेकिन गुरुवार को जो महिला क्रिकेट को प्रमोट कर रहे हैं वे वनडे और टी-20 को ज्यादा देखना चाहते हैं। टेस्ट मैच तो तभी हो पाएंगे जब दूसरी टीमें भी टेस्ट खेलेंगी।
      
टीम की एक अन्य प्रमुख खिलाड़ी पूनम राउत ने कहा, इंग्लैंड में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। फाइनल में किसी की गलती नहीं थी। सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी टीम भी अच्छा खेली। हमने यह दिखा दिया है कि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलने का दम रखते हैं।
        
मिताली ने अपनी टीम को एक बेहतरीन टीम बताते हुए कहा कि इसमें भविष्य की चुनौतियां संभालने का दमखम है। अपने उत्तराधिकारी के लिए मिताली ने कहा कि टीम में कई खिलाड़ी ऐसी हैं, जो भविष्य में उनकी जगह कप्तानी संभाल सकती हैं। 
 
उन्होंने एक बात पर खासतौर पर जोर दिया कि विश्व कप में जाने से पहले कोई भी उनकी टीम को ज्यादा नहीं आंक रहा था, लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को गलत साबित किया। इसके लिए सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी धन्यवाद के पात्र हैं। (वार्ता)
अगला लेख