111 पर सिमटी पंजाब की पारी, कोलकाता ने की गजब की वापसी

WD Sports Desk

मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (21:07 IST)
PBKSvsKKR हर्षित राणा (तीन विकेट), चक्रवर्ती और नारायण (दो-दो विकेट) के शानदार स्पैल के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 111 रनों के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया।

आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिए 39 रन जोड़े। तीसरे ओवर में हर्षित राणा ने पहले प्रियांश आर्य 12 गेंदों में (22) और उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर(शून्य) को अपना शिकार बना लिया।

Innings Break!

An exceptional bowling performance from #KKR, led by Harshit Rana, bundles #PBKS for

Updates  https://t.co/sZtJIQoElZ#TATAIPL | #PBKSvKKR pic.twitter.com/cbWTsmAPii

— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने जॉस इंग्लिस (दो) बोल्ड कर पंजाब को तीसरा झटका दिया। छठें ओवर में हर्षित राणा ने प्रभसिमरन सिंह को भी आउट कर पवेलियन भेज दिया। प्रभसिमरन सिंह ने 15 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए (30) रनों की पारी खेली। नेहाल वढेरा (10) को एनरिक नॉर्टजे ने आउट किया। ग्लेन मैक्सवेल (सात) को वरूर्ण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया। सूर्यांश शेडगे (चार) और मार्को यानसन (एक) को आउट किया। शशांक सिंह (18) नौवें और जेवियर बार्टलेट (11) दसवें विकेट के रूप में आउट हुये।

पंजाब की पूरी टीम कोलकाता के गेंदबाजी आक्रमण के आगे 15.3 ओवर में 111 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हर्षित राणा (तीन विकेट), चक्रवर्ती और नारायण (दो-दो विकेट) मिले। वैभव अरोड़ा और एनरिक नॉर्टजे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी