IND Vs ENG : मोर्गन ने कहा, कुलदीप ने हमें पूरी तरह छका दिया

Webdunia
बुधवार, 4 जुलाई 2018 (12:42 IST)
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने स्वीकार किया है कि यहां पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कुलदीप यादव ने उनके बल्लेबाजों को पूरी तरह से छका दिया। मोर्गन ने साथ ही कहा कि अगर मेजबान टीम को भारत को श्रृंखला में कड़ी टक्कर देनी है, तो बाकी मैचों में मेहमान टीम के कलाई के स्पिनरों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
 
 
ओल्ड ट्रैफर्ड में मंगलवार रात हुए मैच में कुलदीप ने 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। कुलदीप ने अपने तीसरे ओवर में मोर्गन (7), जानी बेयरस्टा (0) और जो रूट (0) को पैवेलियन भेजा जिससे 10 ओवर के बाद 1 विकेट पर 95 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में दिख रही इंग्लैंड की टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। भारत ने इसके जवाब में 8 विकेट की जीत के साथ श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई।
 
मोर्गन ने कहा कि बेंगलुरु (जब फरवरी 2017 में युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर 6 विकेट लिए) में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन वह अलग मैच था। मंगलवार का मैच अलग था। कुलदीप ने 4 गेंदों में 3 विकेट चटकाए और हमें छकाया। ऐसा नहीं था कि हम शॉट हवा में खेल गए हों। उसने हमें पूरी तरह से छका दिया और मुझे लगता है कि उसने अच्छी गेंदबाजी की।
 
उन्होंने कहा कि हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए और संभवत: हमने 30 से 40 रन कम बनाए। मुझे लगता है कि हमारी शुरुआत शानदार थी। कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमें पता है कि हम उसका सामना इससे बेहतर कर सकते हैं। अगले मैच से पहले हमें अपनी योजना का आकलन करना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि योजना सही हो और हम इस पर कायम रहें।
 
मोर्गन ने अपने बल्लेबाजों से कहा कि वे जोस बटलर से सबक लें जिन्होंने स्पिनरों का सामना काफी अच्छी तरह किया। भारत ने मैच में पूरी तरह दबदबा बनाए रखा। लोकेश राहुल ने 54 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेलकर भारत को आसान जीत दिलाई। मोर्गन को हालांकि मलाल है कि उनकी टीम मुश्किल मौकों को भुनाने में विफल रही।
 
उन्होंने कहा कि उन्होंने हमारे स्पिनरों को अधिक मौके नहीं दिए। अगर हम मुश्किल मौकों को भुना लेते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था, जैसे क्रिस जॉर्डन ने बाउंड्री पर कैच छोड़ा या अगर पारी की शुरुआत में राहुल का प्वॉइंट पर कैच पकड़ लिया जाता तो यह मैच पूरी तरह से अलग होता। 
 
उन्होंने कहा कि वह (राहुल) काफी अच्छा खेला और मुझे नहीं लगता कि जितनी आसान बल्लेबाजी उसे मंगलवार को लग रही थी, उससे आसान किसी और को लगेगी। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख