तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के Lokesh Rahul रिकॉर्ड बनाने से चूके

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (00:10 IST)
हैमिल्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच को 'सुपर ओवर' में जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए पहली बार सीरीज भले ही जीत ली लेकिन सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) रिकॉर्ड बनाने से चूक गए।
ALSO READ: T20 क्रिकेट को पढ़ने और पारी को संवारने का गुर सीख चूके हैं लोकेश राहुल
राहुल पहले विकेट के रूप में जब आउट हुए, तब भारत का स्कोर 9वें ओवर में 89 रन था। यदि राहुल बुधवार को अर्द्धशतक जमाने में सफल हो जाते तो नया रिकॉर्ड बन जाता। वे भारत के ऐसे पहले क्रिकेटर बन जाते जिन्होंने पिछले 4 टी-20 मैचों में लगातार 50+ का स्कोर किया।
 
यही नहीं, उनका नाम ऐसा करने वाले दुनिया के 3 दिग्गज क्रिकेटरों में भी शुमार हो जाता। क्रिस गेल और ब्रैंडन मैक्कुलम लगातार 4 टी-20 मैचों में अर्द्धशतक ठोंक चुके हैं। इससे पहले राहुल ने न्यूजीलैंड में खेले पहले दोनों टी-20 मैचों में 50+ का स्कोर किया था।
 
तीसरे मैच में राहुल जब 19 गेंदों पर 27 रन के निजी स्कोर पर थे, तब उन्होंने ग्रैंडहोम की गेंद पर रूम बनाकर जो स्ट्रोक खेला, वह सीधे कॉलिन मुनरो के हाथ में समा गया। हालांकि राहुल ने मैच में अपर कट के जरिए 2 चौके और 1 छक्का उड़ाया, वह देखते ही बनता था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख