युवा तुर्कों ने दिखाया दम : कपिल देव

मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (21:04 IST)
नोएडा। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव का मानना है कि युवा खिलाड़ियों ने हाल में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को नई मजबूती दी है, जिससे भारतीय टीम में अब दिग्गज खिलाड़ियों की कमी महसूस नहीं हो रही है।
               
कपिल ने नोएडा स्थित जेपी अस्पताल के अत्याधुनिक 'डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन' का मंगलवार को उद्घाटन करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज दौरे में युवा खिलाड़ियों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। कपिल ने कहा, हाल के समय में यदि आप देखें तो युवा खिलाड़ियों ने लगातार बेहतर प्रदर्शन से अपनी पहचान बनाई है। इन युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को दिग्गजों की कमी महसूस नहीं होने दी है। 
 
विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, पिछले कुछ समय में महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान जैसे दिग्गजों ने संन्यास लिया है। ऐसे खिलाड़ी जब जाते हैं तो एक खाई बन जाती है लेकिन इन युवा तुर्कों ने अपने और दिग्गजों के बीच की खाई को पाट दिया है। यह सब इस तरह हुआ कि हमें पता भी नहीं चला कि टीम में कोई कमी दिखाई दे रही है। नहीं तो सचिन की कमी इतनी खलती कि बस पूछिए मत।
           
कपिल ने ओपनर लोकेश राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहतरीन फार्म में हैं और उन्होंने हर फॉर्मेट में खुद को साबित किया है। कपिल का मानना है कि यह टीम युवा है और इस लिहाज से सभी को पर्याप्त मौका मिलना चाहिए। 
         
पूर्व कप्तान ने कहा, कि नए खिलाड़ियों को पूरा मौका मिलना चाहिए। ये बेहद प्रतिभाशाली हैं। कप्तान विराट को ही लीजिए। यदि आप उन्हें एक या दो सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद हटा देंगे तो इससे क्रिकेट को ही नुकसान होगा। उन्हें पूरा मौका दीजिए, परिणाम अपने आप आने लगेंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें