भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 388 पर समेटने के बावजूद फालोआन नहीं कराया और अपनी दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया। भारत ने अपनी दूसरी पारी 29 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत को पहली पारी में 299 रन की भारी भरकम बढ़त मिली थी। भारत ने इस तरह बांग्लादेशके सामने जीत के लिए 459 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।