तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका पर 48 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर टी-20 सीरीज में जीवित भारत

Webdunia
मंगलवार, 14 जून 2022 (22:22 IST)
विशाखापत्तनम:तीसरे टी-20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से हराकर टी-20 सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की है। इसके साथ ही भारत इस टी-20 सीरीज में जीवित है। हालांकि अभी भी दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज में 2-1 से आगे है।

इससे पहले पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे गायकवाड़ ने 35 गेंद में 57 रन बनाये जबकि किशन ने 35 गेंद में 54 रन की पारी खेली । पांच मैचों की श्रृंखला में उनका यह दूसरा अर्धशतक है।दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि दूसरे हाफ में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 200 रन तक नहीं पहुंचने दिया । भारतीय टीम ने 13वें से 17वें ओवर के बीच में दो विकेट गंवाये और 20 रन ही बन सके। हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में 21 गेंद में 31 रन बनाकर टीम को 180 के करीब पहुंचाया।

तेम्बा बावुमा ने प्रिटोरियस की गेंद पर पंत का कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया जबकि दिनेश कार्तिक भी छह रन बनाकर रबाडा का शिकार हुए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख