भारत ने दमदार शुरुआत के दम पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 179 रनों का सम्मानजनक स्कोर बना लिया। भारत के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी लेकिन मध्यक्रम ने निराश किया। हालांकि स्थिति को संभालते हुए हार्दिक पांड्या ने अंत में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारत को 179 रनों तक पहुंचाया।
गायकवाड ने 35 गेंदों पर 57 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि किशन ने 35 गेंदों पर 54 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर ने 11 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 14 रन बनाये। पांड्या ने 21 गेंदों पर 31 रन में चार चौके लगाए। कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और आठ गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने छह और अक्षर पटेल ने नाबाद पांच रन बनाये।दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने 29 रन पर दो विकेट लिए।