जीत के बाद भारत ने बढ़ाया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ओर कदम, देखें कैसा है प्वाइंट्स टेबल

Webdunia
सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (14:21 IST)
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में रविवार को एक और मोड़ आ गया जब भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पर छह विकेट की जीत से सात जून को ओवल में होने वाले फाइनल मैच के लिये स्थान पक्का करने के करीब पहुंच गई।
 
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के लिए लंबे प्रारूप में दो साल से तेज प्रतिस्पर्धा चल रही है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में उतार-चढ़ाव के बाद रोहित शर्मा की टीम ने तीसरे दिन बाजी मारी।
 
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि डब्ल्यूटीसी में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें जून में होने वाले फाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी। इस नतीजे का मतलब है कि आस्ट्रेलिया और भारत अब भी इसके लिए दौड़ में सबसे आगे चल रही हैं।
<

Here's the updated #WTC points table after India's thumping win over Australia in the nd Test!#INDvAUS #WTC2023 pic.twitter.com/j1uWN1GRtK

— 100MB (@100MasterBlastr) February 19, 2023 >
आस्ट्रेलिया हार के बावजूद तालिका में 66.67 प्रतिशत से शीर्ष पर है जबकि भारत ने दिल्ली टेस्ट में मिली जीत से खुद के और तीसरे स्थान की टीम के बीच अंतर बढ़ा दिया है और उसका प्रतिशत 64.06 प्रतिशत हो गया है।
दिल्ली में दूसरे टेस्ट के नतीजे से फाइनल के लिये पहुंचने के लिये दौड़ में बनी टीमें चार से तीन हो गयी हैं।
 
दक्षिण अफ्रीका इस दौड़ से बाहर हो गया है, वह शीर्ष दो में पहुंचने के लिये जरूरी प्रतिशत अंक की पहुंच से बाहर हो गया है। इससे चुनौती देने वाली एकमात्र टीम श्रीलंका है जिसके 53.33 प्रतिशत अंक हैं।श्रीलंका को अगले महीने न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है और अगर उसे क्वालीफाई करने की उम्मीद रखनी है तो उसे दोनों मैच जीतने होंगे।(भाषा)